17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकर्मा पूजा आज

कटिहार: जिले में विश्वकर्मा पूजा की व्यापक तैयारी की गयी है. विभिन्न संस्थानों व प्रतिष्ठानों में पूजा को लेकर सोमवार को तैयारी की गयी. विश्वकर्मा पूजा को लेकर कटिहार रेल मंडल के विभिन्न विभागों, रेलवे स्टेशन, जूट मिल, फ्लावर मिल, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों, दो पहिया, चार पहिया वाहनों के शो रूम, ट्रैक्टर शो रूम, गैरेजों व […]

कटिहार: जिले में विश्वकर्मा पूजा की व्यापक तैयारी की गयी है. विभिन्न संस्थानों व प्रतिष्ठानों में पूजा को लेकर सोमवार को तैयारी की गयी. विश्वकर्मा पूजा को लेकर कटिहार रेल मंडल के विभिन्न विभागों, रेलवे स्टेशन, जूट मिल, फ्लावर मिल, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों, दो पहिया, चार पहिया वाहनों के शो रूम, ट्रैक्टर शो रूम, गैरेजों व विभिन्न कंपनियों के दफ्तरों में को पूरे दिन पूजा की तैयारी को लेकर काम चलता रहा. इन स्थानों को काफी बेहतर ढंग से सजाया गया है. कई स्थानों पर आकर्षक पंडाल बनाये गये है.

सनवायो जूट मिल व आरबीएचएम जूट मिल में विश्वकर्मा पूजा को खासतौर पर विशेष तैयारी की गयी है. इसके लिए दोनों ही जूट मिल में साफ -सफाई सहित अन्य कार्य विगत एक पखवारे से किया जा रहा था. जूट मिल की रौनक देखते ही बनती है. इधर शहर में विभिन्न कंपनियों के शोरूम को भी काफी बेहतर ढंग से सजाया गया है. इन स्थानों पर मंगलवार को धूम-धाम से विश्वकर्मा पूजा की जायेगी.

जूट मिल लगता है मेला

आरबीएचएम व सनवायो जूट मिल के मजदूरों, कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर खासा उत्साह है. दोनों ही जूट मिल में विश्वकर्मा पूजा के दिन लोगों को मिल के अंदर आने-जाने की छूट रहती है. यहां मेला का भी आयोजन होता है. लोग जूट मिल में जाकर यह देखते हैं कि कैसे जूट से बोरी का निर्माण होता है. किस तरह के मशीन यहां है. यहां झूलन आकर्षक का केंद्र होता है. लोगों की भीड़ को देखते हुए दोनों ही जूट मिल प्रबंधक की ओर से काफी तैयारी की गयी है.

वाहनों की होगी पूजा

विश्वकर्मा पूजा के दिन लोग अपने वाहनों की पूजा करते हैं. इसके पूर्व वाहनों की साफ-सफाई कर पूजा करते हैं. लोग दो पहिया वाहन, ऑटो, चार पहिया वाहनों, ट्रक आदि वाहनों की आस्था के साथ पूजा कर ही लोग अपने वाहनों पर चढ़ना पसंद करते हैं. इस दिन वाहनों का परिचालन भी काफी कम होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें