17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसी नेताओं ने लिया फसलों का जायजा

फोटो नं. 31 कैप्सन-तूफान में क्षति हुई फसल का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेसी प्रतिनिधि, बरारीप्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव सह जिला प्रभारी ललित कुमार तथा कांग्रेसी नेताओं ने बरारी विधासभा क्षेत्र में आये भीषण चक्रवाती तूफान से फसलों की क्षति का मुआयना क्षेत्र दौरा कर किया. नेताओं ने खेतों में जाकर फसल क्षति का हाल नजदीक […]

फोटो नं. 31 कैप्सन-तूफान में क्षति हुई फसल का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेसी प्रतिनिधि, बरारीप्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव सह जिला प्रभारी ललित कुमार तथा कांग्रेसी नेताओं ने बरारी विधासभा क्षेत्र में आये भीषण चक्रवाती तूफान से फसलों की क्षति का मुआयना क्षेत्र दौरा कर किया. नेताओं ने खेतों में जाकर फसल क्षति का हाल नजदीक से देखा और उसकी भरपाई के लिए जिला पदाधिकारी से मिल कर सरकारी तौर पर राहत मुहैया कराने की दिशा में पहल करने की बात कही. किसानों के साथ बैठ कर भूमि अधिग्रहण का मामला उठाया. इसमें कांग्रेसी नेताओं को बताया गया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर भूमि अधिग्रहण मामले पर केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध पोस्ट कार्ड के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय के पास भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध आवाज बुलंद करना है. युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव ललित कुमार ने आह्वान किया कि कटिहार जिला से 5 से 10 हजार पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति को भेजना है. साथ ही किसानों की बदतर स्थिति को देख इस क्षेत्र में अब तक प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति किसानों की चिंता बढ़ा दी है. केला, मकई, गेहूं आदि की फसलें बरबाद होने से किसानों के बीच आयी परेशानी को कैसे कम किया जाय. बरारी विधानसभा क्षेत्र दौरा के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तौकिर आलम, पूर्व अध्यक्ष प्रो नागेंद्र प्रसाद साह, पूर्व जिला पार्षद प्रभुलाल पासवान, वरिष्ठ नेता मिथलेश सिंह, अरविंद सिंह बंटी, अरुण कुमार मेहता, आजाद अंसारी, शाहिद इकबाल, जावेद, अकमल हुसैन आदि बरारी प्रखंड क्षेत्र दौरा के दौरान शरीक रहे. कांग्रेस नेताओं ने डीजल व पेट्रोल की बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन का भी आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें