कटिहार . पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी इंप्लाइज यूनियन की शाखा ने रेल क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने गये रेल अधिकारियों के साथ मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एडीइएन सहित अन्य दो अधिकारी जख्मी हो गये हैं. जिसे इलाज के लिए सिल्लीगुढ़ी रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया है. इस मामले को लेकर मारपीट में शामिल इंप्लाइज यूनियन के नेताओं व सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि एडीइएन ऑफिस के बगल में अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य शुरू किया था. दिन के वक्त जब रेल अधिकारी द्वारा मना किया गया, लेकिन यूनियन वाले नहीं माने, तब संध्या को रेल अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ उक्त निर्माण को रोकने के लिए जा रहे थे. तभी उनलोगों ने हमला कर दिया और मारपीट कर अधिकारियों को जख्मी कर दिया. इस प्रकार की घटना से यूनियन कर्मियों व रेल अधिकारियों में आक्रोश है. इस घटना को लेकर उच्चाधिकारी कैंप किये हुए हैं. वहीं यूनियन के डिवीजन कार्यालय कटिहार से यूनियन नेतागण घटना स्थल कूच कर गये हैं. इस मामले को लेकर यूनियन की मीटिंग चालू है.
अतिक्रमण हटाने गये अधिकारी को यूनियन के लोगों ने पीटा
कटिहार . पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सिलीगुड़ी में सिलीगुड़ी इंप्लाइज यूनियन की शाखा ने रेल क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने गये रेल अधिकारियों के साथ मारपीट हो गयी. इस मारपीट में एडीइएन सहित अन्य दो अधिकारी जख्मी हो गये हैं. जिसे इलाज के लिए सिल्लीगुढ़ी रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया है. इस मामले को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement