21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की हड़ताल से बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा असर

बलरामपुर . नियोजित शिक्षकों की जारी हड़ताल से स्कूलों में ताले लटकने से पठन-पाठन पूरी तरह से ठप है. बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों में चिंता गहराने लगी है. बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के कलनाबाड़ी, जायजन, बेदोल, लालपुर, शाहीपुर, बघार, धूम टोला आदि गांव के लोगों ने प्रभात खबर को बताया कि नियोजित शिक्षकों के […]

बलरामपुर . नियोजित शिक्षकों की जारी हड़ताल से स्कूलों में ताले लटकने से पठन-पाठन पूरी तरह से ठप है. बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों में चिंता गहराने लगी है. बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र के कलनाबाड़ी, जायजन, बेदोल, लालपुर, शाहीपुर, बघार, धूम टोला आदि गांव के लोगों ने प्रभात खबर को बताया कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल बच्चों की भविष्य बरबाद हो रही है. नियोजित शिक्षक सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. शादीपुर गांव निवासी मो शफीक आलम, बंगराडीहा निवासी मो जलील, मो फरीद, टिरिकलाल सदा, लालपुर निवासी मो जहांगीर, मेहीबुल हक, गुलाम खालिद, जायजन ग्राम निवासी अशरफ डीलर, मो करीम, हाजी अताउर रहमान आदि लोगों ने अपने-अपने बयान में कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्य की आर्थिक स्थिति एवं क्षेत्र के चक्रवाती तूफान, भूकंप, फसल की क्षति इत्यादि कुदरत की करिश्मा को भी ध्यान में रख कर हड़ताल को समाप्त कर देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें