जहां चिकित्सक ने घायल पिता, पत्नी व पुत्री की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के संदर्भ में घायल जोगिंद्र मंडल ने बताया कि उसके घर में पड़ोसी पंचानंद मंडल का मुर्गा हमेशा आ जाता था. मुरगा घर में आ जाने से जोगिंद्र को परेशानी होती थी. जिस संबंध में जोगिंद्र की पत्नी सुखिया देवी ने पंचानंद मंडल से शिकायत की मुर्गा हर वक्त उसके घर में घुस जाता है.
इस बात से पंचानंद मंडल सहित उनके परिजन भद्दी भद्दी गालियां देने लगे. जब इसका विरोध सुखिया सहित उसके पुत्र ने की तो पड़ोसी ने पहले जोगिंदर क पुत्र रितेश को लाठी डंडा व खंती से प्रहार कर दिया. रितेश को बचाने के लिए उसकी मां सुखिया गयी तो उसे घसीटकर आरोपियों ने मारा. जब घटना की जानकारी जोगिंदर को हुआ वह भी अपने परिवार के सदस्यों को बचाने गया तो उसपर भी खंती से प्रहार कर जोगिंदर को घायल कर दिया.
स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां जोगिंदर उसकी पत्नी व पुत्री को कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल सुखिया ने बताया कि पड़ोसी ने पहले हमलोगों को बुरी तरह से पीटा और थाना जाकर आवेदन दे दिया उसके पश्चात घर आकर हमारी पांच वर्षीय पुत्री पार्वती पर भी खंती से प्रहार कर घायल कर दिया. घटना बाबत हसनगंज थानाध्यक्ष चितरंजन यादव ने बताया कि मुर्गी की बात को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.