फोटो नं. 32 कैप्सन-मोटर साइकिल जुलूस में शामिल नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, कोढ़ा मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि सूबे के सभी नियोजित शिक्षक बीते 27 दिन से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हैं. इसमें नियोजित शिक्षक समान काम के बदले समान वेतनमान को लेकर पठन-पाठन कार्य को पूरी तरह ठप कर अन्य गैर शैक्षणिक कार्य को भी बंद कर दिया है. इससे क्षेत्र के विद्यालय में शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ है. शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के नियोजित शिक्षक एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांग को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र से सैकड़ों मोटरसाइकिल पर सवार होकर रैली आयोजित की तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांग की घोषणा के साथ लिखित नहीं देती है तब तक आंदोलन के साथ सभी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे. रैली कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय होते हुए क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय होते हुए देर संध्या स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार में समाप्त किया गया. इस कार्यक्रम में सचिव अविनाश रविदास, राजीव कुमार, मो तौहिद आलम, जयचंद पासवान, पंकज कुमार भारती, फूल कुमार मिश्र, रामानंद चौहान, मो पेशकार अलली, परवेज आलम, अब्दुल बारी, निर्भय कुमार, संजय कुमार, रवींद्र कुमार, विकास कुमार झा, अखिलेश सिंह, अतुल कुमार के साथ सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला
फोटो नं. 32 कैप्सन-मोटर साइकिल जुलूस में शामिल नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, कोढ़ा मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि सूबे के सभी नियोजित शिक्षक बीते 27 दिन से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हैं. इसमें नियोजित शिक्षक समान काम के बदले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement