7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक दोहन के खिलाफ प्रबंधन का घेराव

कटिहार: लोजपा प्रदेश महासचिव सह जेपी छात्र मोरचा के संस्थापक समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में केबीझा रोड स्थित बेतल मिशन स्कूल का दर्जनों अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन का घेराव किया. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर री-एडमिशन, डेवलपमेंट फी, कॉपी, किताब, बिजली, मेडिसिन, ड्रेस आदि के नाम पर आर्थिक दोहन का आरोप लगाते हुए प्रिंसिपल बादली […]

कटिहार: लोजपा प्रदेश महासचिव सह जेपी छात्र मोरचा के संस्थापक समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में केबीझा रोड स्थित बेतल मिशन स्कूल का दर्जनों अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन का घेराव किया. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर री-एडमिशन, डेवलपमेंट फी, कॉपी, किताब, बिजली, मेडिसिन, ड्रेस आदि के नाम पर आर्थिक दोहन का आरोप लगाते हुए प्रिंसिपल बादली सेम्यूल का जोरदार विरोध किया. मौके पर श्री कुणाल ने कहा कि निजी स्कूल राज्य सरकार के शिक्षा अधिकार कानून 2009 की धज्जियां उड़ा रहा है. सरकार इस दिशा में कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है. स्कूलों की स्थिति गुणवत्ता पढ़ाने की मानक पर कभी जांच तक नहीं हुई है. डीएम को मामले को लेकर आवेदन दिया गया था.
इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित करने की बात कही गयी. अभी तक जांच शुरू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि 25 फीसदी गरीब पिछड़े समाज के वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा के लिए एडमिशन नहीं किया जा रहा है. विद्यालय सरकार से अनुदान ले रही है. श्री कुणाल ने कहा कि किसी भी सूरत में आर्थिक दोहन बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

एक-एक कक्षा में 40 के जगह 50-60 बच्चों को ठूंस कर बैठाया जा रहा है. जो सीएससी कानून के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि कटिहार में निजी स्कूलों का मनमानी नहीं चलने दिया जायेगा. आर्थिक दोहन बंद नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जायेगा. शिक्षा विभाग एक सप्ताह में कार्रवाई करें, नहीं तो डीइओ का घेराव जेपी छात्र मोरचा करेगा. इस अवसर पर गौतम साह, रंजन चौहान, विनोद साह, अखिलेश झा के अलावे अभिभावक पवन सिंह, राजेंद्र चौहान, पिंकू सिनहा, संतोष पंडित, शंभु केशरी, शंकर प्रसाद, संतोष पोद्दार,

सीताराम साह, मुकेश कुमार दास, प्रभात पाल, शंभु कुमार सिंह, लक्ष्मण साह, चंदन सिंह, प्रिंस प्रमाणिक, चिंटू कुमार, संतोष सिंह, विनोद यादव, बिजय कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें