7पेंशन कोष नियामक व विकास प्रधिकार अध्यादेश चार पीएमआरडीए को पारित करना कर्मचारी विरोधी है
प्रतिनिधि, कटिहार
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर समाहरणालय के समक्ष बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा ने धरना प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर केंद्र सरकार ने चार सितंबर को लगभग दस वर्षो से लबित पेंशन फंड रेगुलेटरी एवं डेवलपमेंट आर्थरिटी बिल को लोक सभा से परित करने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद रैली निकाली. धरना सह प्रतिवाद रैली की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष दयानंद सिंह ने किया.
उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लेकर लोक सभा में वामपंथी दलों ने विरोध किया है. महासंघ जिला शाखा ने पेंशन कोष नियामक तथा विकास प्रधिकार अध्यादेश चार पीएमआरडीए को पारित करना कर्मचारी विरोधी है. वहीं समाजिक सुरक्षा के सर्वोत्तम लाभ से वंचित करना भी गैर संविधानिक है. वर्ष 2004 से केंद्र और बिहार के कर्मचारियों को सितंबर पांच से नयी पेंशन योजना प्रारंभ कर दी गयी है. वहीं रामानंद सिंह एवं वीरू प्रसाद मंडल ने कहा कि पीएमआरडीए को लोक सभा में पारित होना तथा 26 भी एफडीआई के निर्णय को दुर्भाग्य पूर्ण बताया. धरना सह प्रतिवाद रैली में जिला संयुक्त मंत्री रंजन कुमार, पेंशनर एसोशिएशन के जिला मंत्री राम प्रेम चौधरी, कामेश्वर सिंह, राम नरेश सिंह, विश्वनाथ दुबे, रोहित मल्लिक, चंद्रशेखर प्रसाद मेहता, अरूण कुमार मंडल, राजचंद्र ठाकुर, युवराज रजक, सत्य नारायण मंडल, विजय कंद, मनोज कुमार ठाकुर, मनोरमा कुमारी, कृष्णनंद सिंह, चंदेश्चवर सिंह तथा जागेश्चर प्रसाद यादव आदि केंद्र तथा राज्य सरकार के नीति के खिलाफ आक्रोश व्याप्त किया.