कटिहार : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडलने स्थानीय सांसद से गुहार लगाते हुए कहा है कि नियोजित शिक्षक बिहार सरकार के बेरुखी से परेशान होकर विगत 9 अप्रैल 15 से हड़ताल पर हैं. संघर्ष का मुख्य मुद्दा समान काम का समान वेतन जैसी मांग पत्र हैं.
संघ ने सांसद से संघर्ष में हस्तक्षेप कर मांग पूरी कराने का गुहार लगाया है. प्रतिनिधि मंडल में प्रखंड अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद, जिला कोषाध्यक्ष कमरूद्दीन, मुख्तार आलम, सकील अख्तर, राधे कुमार पोद्दार, अजय कुमार, नीरज नयन आनंद, मनोज कुमार, शफकुस्समा व नवनीत कुमार आदि थे.