17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोढ़ा: भूकंप से 32 विद्यालयों को पहुंची है क्षति

प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के 32 विद्यालय भवन में भूकंप से क्षति पहुंचा है. मालूम हो कि प्रखंड के 77 प्राथमिक व 56 मध्य विद्यालय में से 32 विद्यालय के नया व पुराने भवन सहित चारदीवारी को भूकंप से नुकसान पहुंचा है. उक्त जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण दस ने बताया. उन्होंने मासिक बैठक के दौरान […]

प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के 32 विद्यालय भवन में भूकंप से क्षति पहुंचा है. मालूम हो कि प्रखंड के 77 प्राथमिक व 56 मध्य विद्यालय में से 32 विद्यालय के नया व पुराने भवन सहित चारदीवारी को भूकंप से नुकसान पहुंचा है. उक्त जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण दस ने बताया. उन्होंने मासिक बैठक के दौरान गुरुवार को प्रखंड के सभी 133 विद्यालय के प्रधान को बैठक की सूचना भेज कर भूकंप में विद्यालय भवन को क्षति पहुंचने का रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी. वहीं आवश्यक निर्देश विभागीय आदेश का पालन करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत नियोजन इकाई के माध्यम से योगदान करने वाले शिक्षक की सूची, हड़ताल पर रहने वाले शिक्षक की सूची, वर्ष 2015-16 में एसएसए द्वारा भेजे गये राशि का लेखा-जोखा तथा पठन-पाठन की व्यवस्था के बारे में जारी किया गया एवं सभी विद्यालय के प्रधान को तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही गयी. भूकंप में दिघरी, रमैली, हरिहरपुर, खरकट्टा, बुद्धुचक, धूमगढ़, बासगढ़, मधुरा जयंती, पचमा मिलिक, गेड़ाबाड़ी, बुनियादी गेड़ाबाड़ी, गोरगामा, सिमरिया, चंदुटोला, नजरा चौकी, धरमगंज, पवई, मकदमपुर, मड़वा, मिर्जापुर, लविया, मुसापुर, विषहरिया, फुलवरिया, रिफ्यूजी टोला, महेशपुर, भटवारा, खेरिया, तीनपनिया, कोढ़ा विद्यालय के भवन को क्षति पहुंचा है. जिसकी रिपोर्ट भेजी गयी है. बैठक में मुख्य रूप से सीआरसीसी अशोक पासवान, राजेश सिंह, विनोद कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रदीप चौहान, रवींद्रनाथ सिंह, अनिल ठाकुर, उपेंद्र नाथ साह, विष्णुदेव रविदास, सतीश चंद्र चौधरी के साथ विद्यालय प्रधान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें