फोटो नं. 41 -राजकीय बुनियादी विद्यालय फलका हाट की घटना प्रतिनिधि, फलकाराजकीय बुनियादी विद्यालय फलका हाट में शनिवार के भूकंप होने के बाद चापाकल चलाने के बाद करंट लगने की चर्चा है. साथ ही विद्यालय के सटे दो घरों के चापाकलों में भी करंट महसूस हो रहा है. जिसे लेकर विद्यालय के बच्चों में काफी दहशत है. इस बात को लेकर पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा इस मामले में बीडीओ छाया कुमारी को जानकारी दी गयी है. कहतें हैं छात्राएंविद्यालय की छात्रा ममता कुमारी, शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी, छात्र सुजीत कुमार, मनीष कुमार आदि ने बताया कि भूकंप से पहले चापाकल में कोई झटका नहीं लगता था. हमलोग चापाकल से ही पानी चला कर पीते थे. लेकिन, भूकंप के बाद चापाकल चलाने पर जोर का झटका मारता है. जिससे हाथ झनझना जाता है. हमलोग डर के मारे दूसरी जगह से पानी पीते हैं. इसके अलावा दुर्गा गुप्ता, गोपाल मंडल जिसका घर विद्यालय के बगल में है. उसके घर भी चापाकल चलाने पर जोरदार झटका लगता है. इसको लेकर दोनों परिजनों में काफी खौफ है. कहते हैं प्रधानाध्यापिकाविद्यालय की प्रधानाध्यापिका कल्पना मिश्रा का कहना है कि भूकंप के बाद चापाकल में बिजली के करंट जैसा झटका महसूस होने पर बच्चों में डर समा गया है. बच्चे चापाकल चलाने से कतराते हैं. चापाकल से बिजली का कोई संपर्क नहीं है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को भी दी जा चुकी है. कहते हैं पदाधिकारीप्रखंड विकास पदाधिकारी छाया कुमारी ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना प्राप्त हुई है. इसके लिए बिजली विभाग व पीएचइडी विभाग को भी जानकारी दी गयी है, ताकि जल्द से जल्द निराकरण किया जा सके.
भूकंप के बाद चापाकल में लग रहा करंट
फोटो नं. 41 -राजकीय बुनियादी विद्यालय फलका हाट की घटना प्रतिनिधि, फलकाराजकीय बुनियादी विद्यालय फलका हाट में शनिवार के भूकंप होने के बाद चापाकल चलाने के बाद करंट लगने की चर्चा है. साथ ही विद्यालय के सटे दो घरों के चापाकलों में भी करंट महसूस हो रहा है. जिसे लेकर विद्यालय के बच्चों में काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement