प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र (103) भवन निर्माण कार्य को बाधित करने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. प्रखंड क्षेत्र के सहजा पंचायत अंतर्गत सिकटिया गांव में पंचायत सचिव सह संवेदक निधीर मंडल के द्वारा बीते छह माह पूर्व उक्त आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कार्य राशि निकासी कर कार्यस्थल पर नींव एवं ईंट रख कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. ग्रामीण सुरेश टुडू, डोमन टुडू, राजेंद्र कुसेल, अर्जुन टुडू, दुर्गा बासकी, बबलू सोरेन, सनाई सारेन आदि संयुक्त ने रूप से बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण प्रारंभ विभागीय निर्देशानुसार किया गया था. सेविका पति मोतिउर रहमान के द्वारा निर्माण कार्य को रोक लगाने के कारण निर्माण कार्य बाधित है. संवेदक निधीर मंडल ने बताया कि राशि निकाल कर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. सेविका पति मोतिउर रहमान ने रोक लगाने पर कार्य बाधित है. बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र (103) भवन निर्माण करने को लेकर दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त है. कार्यस्थल का जांच कर जिला को सूचना भेजी जा रही है. ग्रामीणों ने उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण की मांग डीएम से की है.
आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं होने से आक्रोश
प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र (103) भवन निर्माण कार्य को बाधित करने से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. प्रखंड क्षेत्र के सहजा पंचायत अंतर्गत सिकटिया गांव में पंचायत सचिव सह संवेदक निधीर मंडल के द्वारा बीते छह माह पूर्व उक्त आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कार्य राशि निकासी कर कार्यस्थल पर नींव एवं ईंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement