कुरसेला : दहेज के खातिर विवाहिता को जहर देकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के बटेशपुर दियारा नासी बासा टोला गांव की है. गांव के गोरेलाल मंडल की पत्नी खुशबू देवी (21) की जहर खाने से मौत हो गयी. पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को कटिहार भेज दिया है.
इस संबंध में मृतका के पिता मंगल मंडल ग्राम छोटी परवत्ता थाना इस्माइलपुर भागलपुर ने कुरसेला थाना में आवेदन देकर विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए पुत्री को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस सिलसिले में पुलिस ने मृतका के सास मीरा देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
थाना पुलिस मामले जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व विवाहिता की शादी हुई थी. पिता ने सामर्थ्य के अनुसार बीस हजार का दहेज दिया था. ससुराल पक्षों से विवाहिता से दहेज में रुपये समान लाने का दबाव दिया जा रहा था. आर्थिक रूप से लचर होने के कारण पिता बेटी के ससुराल पक्षों के दहेज की मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे. मृतका के पिता विवाहिता के जहर से मौत की वजह दहेज बताया है.