9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान की मांग पर अड़े शिक्षक

कटिहार: बीआरसी में सदर प्रखंड के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं वेतनमान के समर्थन में हड़ताली पंजी में हस्ताक्षर दर्ज कर अपनी आवाज बुलंद किये. साथ ही अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए वेतनमान की मांग में अन्य रणनीति एवं उत्साह पूर्वक आंदोलन को सफल बनाने के लिए कई वक्ता अपना वक्तव्य रखे. सभा को संबोधित […]

कटिहार: बीआरसी में सदर प्रखंड के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं वेतनमान के समर्थन में हड़ताली पंजी में हस्ताक्षर दर्ज कर अपनी आवाज बुलंद किये. साथ ही अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए वेतनमान की मांग में अन्य रणनीति एवं उत्साह पूर्वक आंदोलन को सफल बनाने के लिए कई वक्ता अपना वक्तव्य रखे.

सभा को संबोधित करते हुए नीरज नयन आनंद ने कहा कि समाज के उत्थान शिक्षक से ही हो सकता है. इसलिए शिक्षकों का वेतनमान जल्द से जल्द दें. वहीं मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षकों को अपनी चट्टानी एकता का परिचय तब तक देते रहना है.

जब तक सरकार वेतनमान सुनिश्चित न करें. प्रखंड अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद ने कहा कि सरकार वेतनमान में देर न करें, नहीं तो उग्र आंदोलन करेंगे. डॉ चंद्रभूषण ठाकुर और मो तमीजुद्दीन ने अपने वक्तव्य में उपरोक्त बातों का समर्थन दिये. इस मौके पर मधुरानी, रेशम, सूची रत्न, अनामिका, प्रताप, पल्लवी प्रिया, निभा कुमारी, सुमित कुमार, मो शफीकुस्समा, नवनीत कुमार, अजय कुमार, जमील अख्तर, शादाब खान, विनय कुमार सिन्हा, विनय झा, मनोज भारती, मनोज मंडल, पृथ्वी राज चौहान, अजय सिंह, बीबी सबीना खातून आदि मौजूद थे.

डंडखोरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के सोमवार से हड़ताल पर चले जाने प्रखंड क्षेत्र में पठन-पाठन की स्थिति चरमरा गयी. डंडखोरा प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में पहुंच कर सरकार के विरोध में जम कर नाराजगी प्रकट किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक सोमवार से तीसरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल पर चले गये हैं. उधर प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय का पूर्ण संचालन नियोजित शिक्षकों के जिम्मे रहने के कारण कई विद्यालयों में ताला लटका नजर आया. इक्का-दुक्का विद्यालयों में एक-दो नियमित शिक्षक के भरोसे विद्यालय सिर्फ खुला तो रहा, मगर पठन-पाठन की स्थिति दयनीय ही रही. वहीं नियोजित शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार वेतनमान की घोषणा नहीं करती है. तब तक सभी नियोजित हड़ताल पर ही रहेंगे. इस अवसर पर मनोज कुमार, सुबोध मंडल, रेखा कुमारी, संगीता कुमारी, तनवीर, कैलाश, संजय विश्वास, अशुतोष कुमार, अंजू कुमारी, मनोज मंडल, धनंजय सिंह, अरुण मंडल, विरेंद्र विश्वास, मुरारी यादव उपस्थित थे.
अमदाबाद प्रतिनिधि के अनुसार, अमदाबाद प्रखंड में नियोजित शिक्षकों का सातवें दिन भी हड़ताल जारी रहा तथा बुधवार को हड़ताली शिक्षकों ने बीआरसी भवन में जबरन ताला मार दिया. जानकारी के अनुसार सूबे के नियोजित शिक्षकों ने नौ अप्रैल 2015 से बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी भवन से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दीपनारायण राम एवं बीआरसी जयशंकर मंडल को जबरन बाहर निकाल कर बीआरसी भवन में ताला लटका दिया. शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. मौके पर प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह, सचिव मो साउद आलम, उपसचिव गोपाल चंद्र, पंकज कुमार सिंह, जयंत सिंह, गोपालचंद्र, पप्पू मंडल, मो साउद आलम, भीम कुमार, अख्तर हुसैन, दर्पण, रामदेव, भरत, रजुउद्दीन, तजमूल, श्वेता रानी, चंदा कुमारी, युवराज प्रसाद नीरज, मनोज कुमार, मुसलेउद्दीन आदि सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिका मौजूद थे.
आजमनगर प्रतिनिधि के अनुसार, समान काम के समान दाम की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक संघ आठवें दिन भी हड़ताल पर चले गये. हड़ताल निरंतर जारी है. संघ अध्यक्ष मो मिन्हाज के नेतृत्व में नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. मिन्हाज ने बताया कि लगभग 800 हड़ताली नियोजित शिक्षकों की सूर्य जिला मुख्यालय बुधवार को भेजा गया. श्रवण पाल, प्रदीप शर्मा, मामून, मो रज्जा, इफ्तखार, जयदेव, बोसाक, निसाद, अहमद, छवि देवी, प्रेमा, पार्वती, जैन कुमार, ललन विश्वास, ऐहरार, जगदीश, गौतम, नाहीद, नैयर, भानू प्रिया, नीलम, प्रतिमा आदि शिक्षक-शिक्षिका हड़ताल पर पिछले आठ दिन से कायम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें