Advertisement
सेना बहाली : सहरसा के 75 अभ्यर्थी फिट पाये गये
कटिहार: सिरसा स्थित गढ़वाल मैदान में शनिवार को सहरसा जिला से सेना बहाली में शामिल होने के लिए चार हजार अभ्यर्थी पहुंचे. उनमें से कागजात व शारीरिक रूप से सक्षम 400 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए. ऊंची कूद व लंबी कूद आदि प्रक्रिया के बाद कुल 75 अभ्यर्थी योग्य पाये गये. उन्हें रविवार को मेडिकल […]
कटिहार: सिरसा स्थित गढ़वाल मैदान में शनिवार को सहरसा जिला से सेना बहाली में शामिल होने के लिए चार हजार अभ्यर्थी पहुंचे. उनमें से कागजात व शारीरिक रूप से सक्षम 400 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए. ऊंची कूद व लंबी कूद आदि प्रक्रिया के बाद कुल 75 अभ्यर्थी योग्य पाये गये. उन्हें रविवार को मेडिकल के लिए भेजा जायेगा. उक्त जानकारी भरती कार्यालय के कर्नल गोपी नाथ ने देते हुए बताया कि सेना भरती प्रक्रिया काफी ऊंच स्तरीय निरीक्षण के बाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दलालों से खासकर अभ्यर्थी सावधान रहें.
कारोबार में इजाफा
सेना बहाली कार्यक्रम कटिहार में दस अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगा. इसमें 12 जिलों के युवक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. एक अनुमान के तहत एक लाख से अधिक लोग बहाली में भाग लेते हैं. इससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में युवकों की भीड़ जुटती है. इससे स्थानीय स्तर पर दुकानदारों का कारोबार में इजाफा हो जाता है. ऑटो चालकों की चांदी कट रही है.
ये कागजात जरूरी
मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान द्वारा निर्गत मैट्रिक, 10+2 एवं स्नातक का पंजीकरण कार्ड, प्रवेश पत्र, मूल अंक तालिका, बोर्ड सर्टिफिकेट, परित्याग प्रमाण पत्र आदि मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा. साथ ही आवासीय प्रमाण पत्र एसडीओ अथवा डीएम द्वारा हस्ताक्षरित व कंप्यूटर द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र ही मान्य होगी. जाति प्रमाण पर आदिवासी वर्ग के लिए डीएम व अन्य वर्ग के लिए एसडीओ, बीडीओ व सरपंच द्वारा निर्गत होना चाहिए. चरित्र प्रमाण-पत्र ग्राम सरपंच के लेटरपैड पर या स्कूल के प्रधानाध्यापक, कॉलेज के प्राचार्य या पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement