Advertisement
गोदाम से नहीं हो रही अनाज की अनलोडिंग
कटिहार. राज्य खाद्य निगम व एफसीआइ से डोर स्टेप डिलिवरी का खाद्यान्न का उठाव तीन दिन से नहीं हो रहा है. इसकी वजह यह है कि जिले के कदवा, आजमनगर, बारसोई प्रखंड के गोदाम में खड़े वाहनों से अनाज की अनलोडिंग नहीं की जा रही है. इस कारण अनाज डीलरों तक नहीं पहुंचने से बीपीएल […]
कटिहार. राज्य खाद्य निगम व एफसीआइ से डोर स्टेप डिलिवरी का खाद्यान्न का उठाव तीन दिन से नहीं हो रहा है. इसकी वजह यह है कि जिले के कदवा, आजमनगर, बारसोई प्रखंड के गोदाम में खड़े वाहनों से अनाज की अनलोडिंग नहीं की जा रही है. इस कारण अनाज डीलरों तक नहीं पहुंचने से बीपीएल व अंत्योदय के लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया जा रहा है. यह कोई नया मामला नहीं है बल्कि फरवरी माह में 16 दिनों तक जिले के सभी प्रखंडों में यही हाल था.
क्या है मामला
डोर स्टेप डिलिवरी के अंतर्गत खाद्यान्न को संबंधित गोदाम तक ठेकेदार द्वारा पहुंचाना है, ताकि डीलर वहां से अनाज का उठाव कर सकें. वर्तमान में डोर स्टेप डिलिवरी का ठेकेदार पंकज पूर्वे हैं. अनाज तो एफसीआइ से उठा तथा गंतव्य पर भी पहुंचा लेकिन खाद्यान्न की अनलोडिंग नहीं की जा रही है. सूत्र के हवाले से यह खबर आ रही है कि डोर स्टेप डिलिवरी वाले वाहन कर्मी हड़ताल पर हैं. मजदूरों की मजदूरी तय नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है.
क्या कहते हैं प्रबंधक : बिहार राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक अरुण कुमार जायसवाल ने बताया कि अनाज उतारने में आजमनगर में कोई दिक्कत नहीं है. बारसोई की कोई जानकारी नहीं है. कदवा में ट्रैक्टर के रेट में विवाद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement