7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा व जेनरल स्टोर में लूटपाट

दुकानदार ने पांच नामजद व अन्य पर रंगदारी व लूटपाट का लगाया आरोपकहा, दुकान से लूट लिये 2.10 लाख नगदमामला दर्ज, पुलिस कर रही है जांचफोटो-4 कैप्सन-दुकान में लूट पाट के बाद की स्थिति.प्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के कटिहार प्रखंड कार्यालय के सामने मंगलवार की रात आधा दर्जन लोगों ने अशोक भगत की दुकान में […]

दुकानदार ने पांच नामजद व अन्य पर रंगदारी व लूटपाट का लगाया आरोपकहा, दुकान से लूट लिये 2.10 लाख नगदमामला दर्ज, पुलिस कर रही है जांचफोटो-4 कैप्सन-दुकान में लूट पाट के बाद की स्थिति.प्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के कटिहार प्रखंड कार्यालय के सामने मंगलवार की रात आधा दर्जन लोगों ने अशोक भगत की दुकान में तोड़-फोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर पीडि़त दुकानदार ने सहायक थाना में आवेदन देते हुए नगद दो लाख दस हजार रुपये सहित गले की चेन छीन लेने का आरोप लगाते हुए चार नामजद सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार अशोक भगत ने बताया कि बीती रात वह अपना कपड़ा व जेनरल स्टोर को बंद कर रोकड़ मिला रहा था. उसी क्रम में मैथिल टोला निवासी अमरेश कुमार चौधरी पिता नागेंद्र चौधरी, अमित कुमार, राजेश साह, आशिष कुमार सहित पांच छह की संख्या में आये लोगों ने दुकान खोलने को कहा. जब मैंने कहा कि दुकान नहीं खोलूंगा, तो इस बात पर सभी आरोपियों ने दुकान का गेट तोड़ दिया और गल्ले से 2.10 लाख रुपये तथा मेरा व मेरी पत्नी की गले से चेन छीन लिया. अशोक भगत ने बताया कि कोलाशी स्थित एक व्यक्ति से निर्माणाधीन भवन के कार्य के लिए दो लाख रुपये लाया था. उसे भी छीन लिया. घटना को लेकर उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संदर्भ में सहायक थानाध्यक्ष मुकेश कु मार ने बताया कि दुकानदार के बयान पर रंगदारी व लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया गया है. दुकानदार झगड़ा की वजह रंगदारी बता रहा है. लेकिन घटना की वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें