कटिहार: कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में मंगलवार को युवा शक्ति द्वारा आयोजित जन संवाद में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधा. रविवार को पटना में हुई राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में स्वयं के अपमान का भड़ास भी पप्पू यादव ने इसी जन संवाद में निकाला.
जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पटना में राजद की बैठक में जिस तरह वे अपमानित हुए हैं, उससे वह काफी आहत हैं. उसकी वजह से दो रात वह ठीक से सोये भी नहीं.
नीतीश भ्रष्टाचार समाप्त नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़ें : सांसद श्री यादव ने कहा कि उस बैठक में मैंने सिर्फ इतना कहा था कि पानी में चीनी घुल जाने से वह मिठास जरूर देता है, पर चीनी अपना अस्तित्व खो देता है. मेरे बोलने का आशय सिर्फ इतना था कि लालू व राजद की वजह से जो जमात तैयार हुआ, वह बिखर जायेगा. लालू यादव को पीके शाही, ललन सिंह जैसे लोगों से भारी नुकसान हुआ और नीतीश कुमार ऐसे लोगों से घिरे हैं. उन्होंने मौजूदा व्यवस्था के खिलाफ आर-पार का संघर्ष करने की घोषणा करते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार भ्रष्टाचार समाप्त नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़ें. अगर उन्हें बिहार की जनता मौका देती है, तो कलक्टर राज, रावण राज से एक सप्ताह में मुक्ति दिला देंगे.
जनतंत्र में जनता ही चुनता है वारिस : लालू यादव पर तंज कसते हुए राजद सांसद ने कहा कि पटना की बैठक में उनके सवाल पर लालू ने कहा कि उनका बेटा ही उनका वारिस है, जबकि उन्हें यह नहीं पता कि जनतंत्र में जनता ही वारिस चुनता है. अगर ऐसा नहीं होता, तो चौधरी चरण सिंह का वारिस मुलायम सिंह नहीं होता. कपरूरी ठाकुर का वारिस लालू यादव नहीं होता. ऐसे कई उदाहरण भरे पड़े हैं. श्री यादव ने कहा कि निजी विद्यालय की मनमानी, फर्जी डॉक्टर, नर्सिग होम व भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनका जंग जारी रहेगा. सभा को सुनने बड़ी संख्या में लोग जुटे थे.