14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सूत्री मांगों को लेकर मदरसा शिक्षकों ने दिया धरना

फोटो नं. 1 कैप्सन – धरना पर बैठे मदरसा शिक्षकप्रतिनिधि, कटिहारसमाहरणालय के समक्ष बिहार स्टेट मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 2459 मदरसों के शिक्षकों ने वेतन भुगतान को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के महासचिव दानिश कमर ने बताया कि वर्तमान में 737 मदरसों की फाइल सभी स्तर […]

फोटो नं. 1 कैप्सन – धरना पर बैठे मदरसा शिक्षकप्रतिनिधि, कटिहारसमाहरणालय के समक्ष बिहार स्टेट मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 2459 मदरसों के शिक्षकों ने वेतन भुगतान को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के महासचिव दानिश कमर ने बताया कि वर्तमान में 737 मदरसों की फाइल सभी स्तर से जांच होकर शिक्षा विभाग में विचाराधीन है. 300 मदरसों की फाइल मदरसा बोर्ड में और बाकी फाइल जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पड़ी है. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि तीन सूत्री मांगों में 737 मदरसा के शिक्षकों का वेतन भुगतान करना, 300 मदरसों में जो मदरसा बोर्ड में लंबित है को शिक्षा विभाग भेजा जाये, इन सभी मदरसों में पठन-पाठन कार्य को अधिक सुलभ बनाने के लिए मध्याह्न भोजन, किताब, पोशाक इत्यादि जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाये. श्री कमर ने कहा कि 15 अप्रैल तक वेतन भुगतान नहीं होने पर सभी मदरसा शिक्षक एकजुट होकर विधानसभा एवं विधान परिषद का घेराव करेंगे. साथ ही भूख हड़ताल करेंगे. धरना को कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अल्तमश दीवान ने भी संबोधित किया और उनकी मांगों को जायज बताया. धरना में शामिल हारूण रशीद, मौलना जाफर, मास्टर मुजाहिद, मौलाना फैयाज, मौलाना अब्दुल हन्नान, मौलाना अजीजुर रहमान, मो मोहिउद्दीन, मास्टर हकीमुद्दीन, जियाउर रहमान, अंसार आलम, मो खालिद, मो इरफानुल्लाह, मो युनूस, गुलाम मुस्तफा, मो आलमगीर, मो अताउर रहमान, मो मोहित, अंसार, मो जिबराईल, इजाज अहमद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें