14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यात्रियों के सुविधाओं के नाम पर खानापूर्ति

फोटो संख्या-3 कैप्सन-कैंटिंग की हालत प्रतिनिधि, कटिहाररेलवे प्रशासन रेल यात्रियों को सस्ते व शुद्ध भोजन के लिए पर्याप्त व्यवस्था देने के लिए जितना भी दावा करे लेकिन यात्रियों को महंगे भोजन व जलपान प्राप्त करना ही पड़ता है. कटिहार स्टेशन पर हजारों की संख्या में रोजाना रेल यात्री पहुंचते हैं. यात्रा के दौरान घंटो ट्रेनों […]

फोटो संख्या-3 कैप्सन-कैंटिंग की हालत प्रतिनिधि, कटिहाररेलवे प्रशासन रेल यात्रियों को सस्ते व शुद्ध भोजन के लिए पर्याप्त व्यवस्था देने के लिए जितना भी दावा करे लेकिन यात्रियों को महंगे भोजन व जलपान प्राप्त करना ही पड़ता है. कटिहार स्टेशन पर हजारों की संख्या में रोजाना रेल यात्री पहुंचते हैं. यात्रा के दौरान घंटो ट्रेनों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है. ऐसे समय में भोजन या जलपान के लिए कोई सुलभ व्यवस्था नहीं है. -केस स्टडी- 1पूर्वी भाग स्थित मॉडल स्टेशन बिल्डिंग के ऊपरी तल पर रेल आहार नामक भोजनालय है. यहां रेलवे मेनू के अनुसार खाना व नाश्ता का प्रबंध है. यह होटल लाइसेंसी वेंडर के मार्फत संचालित हो रहा है. जबकि लाइसेंसी वेंडर ने दूसरे व्यक्ति को पेटी कांट्रेक्ट पर संचालित करने के लिए दिया है. इस रेल आहार में साफ सफाई का अभाव है. -केस स्टडी- 2कटिहार स्टेशन के पश्चिमी भाग जीआरपी चौक के न्यू स्टेशन के बिल्डिंग के पुराना चार व नया तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर एक भोजनालय संचालित है. इस भोजनालय से भी आम यात्रियों को भी कोई खास लाभ नहीं मिलता है. संचालकों की माने तो भोजनालय के स्थान उपयुक्त स्थल पर नहीं होने के वजह से यात्रियों को बेहतर लाभ नहीं मिल पाता है. भोजनालय तक यात्री पहुंच ही नहीं पाते हैं. कहते है सिनियर डीसीएमइस संबंध में सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि रेलवे भोजनालय की नियमानुसार जांच करायी जायेगी. अगर गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें