23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार भवन से लोगों को मिलेगा लाभ

प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत निस्ता में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन स्थानीय सांसद तारिक अनवर द्वारा 26 मार्च को दिन के 11 बजे करेंगे. इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो अनजार आलम ने देते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक छह पंचायतों को मिला कर एक पंचायत सरकार […]

प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत निस्ता में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन स्थानीय सांसद तारिक अनवर द्वारा 26 मार्च को दिन के 11 बजे करेंगे. इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो अनजार आलम ने देते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक छह पंचायतों को मिला कर एक पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है. ग्राम पंचायत उनासो पंचगाछी, निस्ता, चनदहर, बेलौन, भौनगर, बेनी जलालपुर के ग्रामीणों के लिए पंचायत सरकार भवन को 26 मार्च को उद्घाटन के बाद कार्य प्रारंभ होगा. इससे ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान पार्षद अशोक अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत निस्ता में नव निर्मित पंचायत सरकार भवन एक करोड़ 30 लाख की लागत से बनाया गया है. जहां अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के लिए सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी. यह मिनी ब्लॉक के नाम से जाना जायेगा. जहां ब्लॉक के उच्च अधिकारी सप्ताह में एक दिन ग्रामीणों के कामों का निबटारा करेंगे. इस तरह लोगों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वहीं पंचायत के मो अनसार आलम, एन शाहिदी, मो शाहिद हुसैन, मो आफाक, पवन कुमार, संतोष कुमार आदि ने बताया के पंचायत सरकार भवन के बनने के दो माह बाद उद्घाटन होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. अब प्रखंड मुख्यालय पंचायत में खुल जायेगा. लोगों ने बिहार सरकार के इस योजना की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें