प्राणपुर: प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा समय पर विद्यालय आगमन एवं प्रस्थान को लेकर प्रशासन की ओर से सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया है.
इससे शिक्षकों में हड़कंप है. बीडीओ चंदन प्रसाद एवं बीइओ देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले ऐसे शिक्षकों को चिह्नित किया जायेगा. वैसे शिक्षक जो विद्यालय के आगमन एवं प्रस्थान में समय को ताक पर रख कर फरार हो जाते हैं एवं पठन-पाठन के बदले गप मारने में रहते हैं, उसे चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी, ताकि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके.