कटिहार. भारतीय रेडक्रांस सोसाइटी की प्रबंध समिति की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता रेडक्रांस अध्यक्ष अनिल चमरिया ने की. इसमें निर्णय लिया गया कि पांच अप्रैल को नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर सिल्लीगुढ़ी के सहयोग से अग्रसेन सेवा सदन में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर, इसीजी आदि जांच मुफ्त में की जायेगी. शिविर में हृदयरोग, हड्डी रोग, न्यूरोलोजी, सामान्य रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक नि:शुल्क जांच एवं परामर्श करेंगे. जबकि 12 अप्रैल को दंत शल्य चिकित्सक शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें शहर के प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ लीलाधर महेश्वरी, दांतों की नि:शुल्क चिकित्सा करेंगे. 19 अप्रैल को हेल्दी वेबी शो का आयोजन किया जायेगा. जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में टीकारण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है. बैठक में निर्णय लिया गया कि आठ मई को विश्व रेडक्रांस दिवस मनाया जायेगा. रेडक्रांस सचिव डॉ रंजना झा ने बताया कि रेडक्रांस के द्वारा स्वाइन फ्लू के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. रेडक्रांस उपाध्यक्ष शोभा ने बताया कि स्वस्थ्य श्ििावर आयोजन का भार संतोष गुप्ता एवं भुवन अग्रवाल को दिया गया है. बैठक में अरविंद पटेल, विमल सिंह बेगानी, श्याम नारायण सिंह, प्रो पारस नाथ केशरी, मिथिलेश त्रिवेदी, जगदीश साह एवं पंकज पूर्वे, प्रो श्याम नारायण पोद्दार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अग्रसेन सेवा सदन में लगेगा मेगा स्वास्थ्य शिविर
कटिहार. भारतीय रेडक्रांस सोसाइटी की प्रबंध समिति की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता रेडक्रांस अध्यक्ष अनिल चमरिया ने की. इसमें निर्णय लिया गया कि पांच अप्रैल को नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर सिल्लीगुढ़ी के सहयोग से अग्रसेन सेवा सदन में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर, इसीजी आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement