Advertisement
डाक सेवक की हड़ताल जारी
बारसोई : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर चल रहे ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रही. उप डाकघर बारसोई घाट के प्रांगण में सभी ग्रामीण डाक सेवकों ने नारेबाजी की तथा अपने मांगों के समर्थन में चौथे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. डाक सेवकों […]
बारसोई : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर चल रहे ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रही. उप डाकघर बारसोई घाट के प्रांगण में सभी ग्रामीण डाक सेवकों ने नारेबाजी की तथा अपने मांगों के समर्थन में चौथे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे.
डाक सेवकों की अगुवाई संघ के अध्यक्ष मंजूर आलम एवं सचिव मो गुलाम मुस्तफा कर रहे हैं. इन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पिछले हड़ताल के दौरान हुए समझौता पत्र के उल्लंघन के विरोध में यह निर्णय लिया गया है. इनकी मुख्य मांगों में ग्रामीण डाक सेवा का विभागीकरण, सभी विभागीय सुविधा आदि शामिल है. मौके पर डाक सेवक शंकर बोसाक, मो अख्तर, मो मैनुद्दीन, हरमुज अंसारी, सुशील कुमार मजुमदार, विरेंद्र कुमार सिंह, हरेंद्र नाथ राय, शंकर प्रसाद दास, गंगा कुमार राय, राकेश चंद्र शर्मा, असरारूल हक, तरुण कांत दास, ओमप्रकाश सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement