कटिहार: शहर के आनंद भवन में मंगलवार को जिले के पुराने व युवा कांग्रेसी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पद पर प्रेम राय को मनोनीत किये जाने पर कड़ा एतराज जताया. बैठक में शामिल नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के फैसले पर क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि अगर 10 दिन के भीतर मनोनीत जिलाध्यक्ष को नहीं हटाया गया तो कटिहार के कांग्रेसी नेताओं का जत्था दिल्ली जाकर कांग्रेस आलाकमान के पास विरोध जतायेगा.
इस बैठक में पूर्व प्रदेश सचिव नवीन कुमार झा, सुनीता देवी, छोटू सिंह, अमीर मुबारक, अरमान मंजर राणा, तौकिर अहमद, नैयर खान, निक्कू सिंह, ओपी सिंह, खगेश सिंह, शिवदेव झा, पप्पू सिंह, जावेद खान, उमेश सिंह, बिनोद यादव, कामेश्वर सिंह आदि कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.