फोटो नं. 32 कैप्सन-शिविर में राशि का वितरण करते कोढ़ा. कोढ़ा पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर 456 पेंशन भोगी लाभुकों के बीच नौ लाख रुपये का वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला के सभी पंचायत में शिविर आयोजित कर पेंशन भोगी लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया जाना है. जिसके लिए कोढ़ा पंचायत के मुखिया राजेश राजन की अध्यक्षता में शिविर आयोजित कर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 315 विधवा के पचास, लक्ष्मीबाई के 46 एवं नि:शक्ता के 45 लाभुकों के बीच नौ लाख रुपये का वितरण किया गया. वहीं मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार उपस्थित होकर सभी लाभुकों को सलाह दिया कि किसी बिचौलिया को एक रुपया नहीं देना है. अगर रुपया की मांग करता है तो वह सीधे प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर इस बात की शिकायत कर सकता है. वहीं मुखिया ने भी लाभुकों को राशि का सदुपयोग करने की बात कही. राशि अक्तूबर 14 से फरवरी 15 तक का दिया गया. मौके पर पंचायत सचिव सुशील कुमार सिंह, उपमुखिया प्रदीप कुमार, कार्यपालक सहायक रानी कुमारी, वार्ड सदस्य नीरज कुमार, सुनीता देवी, कल्पना देवी, मुक्तार आलम, परमहंश कुमार, सुलोचना देवी, सुरेश कुमार, प्रमीला देवी, रीता देवी, नंदकिशोर दास के साथ-साथ अन्य एवं सैकड़ों की संख्या में पेंशन भोगी लाभुक उपस्थित थे.
शिविर में 456 लोगों में पेंशन का वितरण
फोटो नं. 32 कैप्सन-शिविर में राशि का वितरण करते कोढ़ा. कोढ़ा पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर 456 पेंशन भोगी लाभुकों के बीच नौ लाख रुपये का वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला के सभी पंचायत में शिविर आयोजित कर पेंशन भोगी लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement