21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शबनम खातुन भटक कर काढ़ागोला पहुंची

बरारी . सोनैली-डंडखोरा कटिहार की 21 वर्षीय शबनम खातून पिता मो मंसूर सोनैली ध्वजा घाट भटकते हुए काढ़ागोला रेलवे स्टेशन मंगलवार को पहुंच गयी. जहां कुछ महिलाओं के साथ कचहरी टोला, पूर्वी बारीनगर में ठहरी. इस बात की जानकारी घर के नागेश्वर पासवान द्वारा बरारी थाना को दी गयी. बरारी थाना के अवर निरीक्षक बीके […]

बरारी . सोनैली-डंडखोरा कटिहार की 21 वर्षीय शबनम खातून पिता मो मंसूर सोनैली ध्वजा घाट भटकते हुए काढ़ागोला रेलवे स्टेशन मंगलवार को पहुंच गयी. जहां कुछ महिलाओं के साथ कचहरी टोला, पूर्वी बारीनगर में ठहरी. इस बात की जानकारी घर के नागेश्वर पासवान द्वारा बरारी थाना को दी गयी. बरारी थाना के अवर निरीक्षक बीके मांझी कचहरी टोला पहुंच कर लड़की से पूछताछ की तो बताया कि उसका पड़ोसी के द्वारा सीज टोला निवासी रफीक आलम के बहकावे में आकर घर से निकल गयी और वह उसे कटिहार रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर फरार हो गया. यह भटकते हुए काढ़ागोला पहुंची. जहां कुछ ग्रामीणों के द्वारा इसे शरण दिया गया और पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस द्वारा शबनम खातून पिता मो मंसूर सोनैली ध्वजा घाट डंडखोरा से प्राप्त मोबाइल नंबर 7654757475 प्राप्त किया और अनुसंधान में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें