फोटो नं. 33 कैप्सन-लूट के शिकार हुए व्यवसायी सुनील कुमार केजरीवाल – बंगाल पुलिस कर रही है मामले की जांचप्रतिनिधि, आजमनगरकटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के सालमारी के चावल व्यवसायी से पश्चिम बंगाल में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिया. जानकारी के अनुसार चावल मिल व्यवसायी सुनील कुमार केजरीवाल गुरुवार की दोपहर लगभग 11.30 बजे रायगंज सेंट्रल बैंक की शाखा से चार लाख रुपये निकाल कर पैदल चलने लगे. इसी दौरान बैंक से कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पीछे से आकर रुपये से भरा थैला छीन कर सिलीगुड़ी मोड़ की तरफ भाग गये. लूट के शिकार व्यवसायी द्वारा पश्चिम बंगाल के रायगंज थाने में लूट की घटना संबंधी आवेदन दिया गया है. व्यवसायी केजरीवाल बिहार के आजमनगर थाना के सालमारी ओपी क्षेत्र निवासी हैं. अपुष्ट सूचना के अनुसार सरकारी मिल के संचालक बताये जा रहे हैं. रायगंज थाना के एसआइ सुशांतो वैश्नो ने दूरभाष पर मीडिया को बताया कि बिहार के पीडि़त व्यवसायी श्री केजरीवाल द्वारा चार लाख की राशि लूट हो जाने संबंधी आवेदन दिया है. इसके आधार पर शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है व क्षेत्र की नाकेबंदी कर दिया गया है. इधर लूट की सूचना पर बिहार पुलिस भी सतर्क हो चुकी है. पीडि़त व्यवसायी द्वारा घटना की जानकारी बंगाल से ही दूरभाष पर मीडिया को दी है. घटना के बाद व्यवसायी सदमें में हैं व परिजन चिंतित हैं. समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
BREAKING NEWS
बिहार के चावल व्यवसायी से पश्चिम बंगाल में चार लाख लूटा
फोटो नं. 33 कैप्सन-लूट के शिकार हुए व्यवसायी सुनील कुमार केजरीवाल – बंगाल पुलिस कर रही है मामले की जांचप्रतिनिधि, आजमनगरकटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के सालमारी के चावल व्यवसायी से पश्चिम बंगाल में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिया. जानकारी के अनुसार चावल मिल व्यवसायी सुनील कुमार केजरीवाल गुरुवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement