बरारी . बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर बंका में बीती रात चोरों ने तीन दुकान के शटर तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. लोगों की आवाजाही के कारण चोर के हाथ कुछ नहीं लगा और सभी चोर भाग गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश सीमेंट दुकान का शटर तोड़ा. जिसके गल्ले में हजार रुपये की राशि पड़ी हुई थी. गल्ला तोड़ कर चोर राशि लेकर चलते बने. वहीं मेसर्स जनसेवा एचपी गैस ग्रामीण वितरक के दुकान का शटर तोड़ा, जहां सिर्फ कागजात ही रखे थे. इंडिया मेडिकल हॉल सेमापुर बंका के दुकान का शटर तोड़ा. दुकान मालिक जुल्फलकार भुट्टू, बबलू जी व प्रेम प्रकाश ने बताया कि चोरी की इस घटना से व्यवसायी में भय व्याप्त है. बरेटा पंचायत के मुखिया परवेज आलम ने बरारी एवं सेमापुर के थानाध्यक्ष से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग करते हुए इस चोरी की घटना को घटना में लिप्त सक्रिय चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की है. घटना की खबर सुनकर बरारी थाना प्रभारी सह सेमापुर ओपी थाना प्रभारी अमित कुमार बरारी थाना के अवर निरीक्षक प्रेमनाथ प्रसाद सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर व्यवसायियों से पूछताछ की और कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.
BREAKING NEWS
चोरों ने किया चोरी का प्रयास
बरारी . बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर बंका में बीती रात चोरों ने तीन दुकान के शटर तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. लोगों की आवाजाही के कारण चोर के हाथ कुछ नहीं लगा और सभी चोर भाग गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश सीमेंट दुकान का शटर तोड़ा. जिसके गल्ले में हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement