फोटो नं.5 कैप्सन-रथ को रवाना करते कटिहार . शहर के श्रम कल्याण केंद्र डेहरिया के प्रांगण से श्रमिक चेतना रथ का शुभारंभ भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश के संयुक्त महामंत्री अशोक कुमार चौधरी ने केशरिया झंडी दिखा कर रवाना किया. इससे पूर्व उक्त स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें असंगठित क्षेत्र के कामगार मौजूद थे. श्री चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य श्रमिकों को संगठित कर उन्हें अपने अधिकार के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें संगठन से जोड़ना है. देश में 94 प्रतिशत श्रमिक असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं. जिनमें से मात्र 20 प्रतिशत ही किसी न किसी ट्रेड यूनियन से जुड़ा हुआ है. जिस कारण बाकी बचे श्रमिकों का सुधि लेने वाला कोई नहीं है. फलस्वरूप उनका न केवल शोषण होता है, बल्कि जानकारी के अभाव में उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त अनेक सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ता है. पूर्व एमएलसी राजवंशी सिंह ने कहा कि बीएमएस सरकार की श्रम विरोधी नीतियों, बीमा एवं बैंकिंग क्षेत्रों का विनिवेश, कोयला खाद्यान्नों की नीलामी, भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर भूमि मालिकों की सहानुभूति सामाजिक प्रभाव जैसे आकलन को हटाने का पूरे देश में 26 फरवरी को आंदोलन किया जायेगा. जिला संगठन मंत्री राकेश चौधरी ने बताया कि एक मार्च को टाउन हॉल में जिला अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें असंगठित क्षेत्र के सभी कामगार भाग लेंगे. जिला मंत्री शंभू कुमार चौबे ने कहा कि मजदूर संघ मजदूरों के लिए संघर्ष करेगा. इस मौके पर श्रमिक संघ के महामंत्री नागेंद्र राम, उपाध्यक्ष सतीश सिंह, अधिवक्ता सुमित सिंह, सूरज वर्मा, भास्कर सिंह, संजय सिंह, भोगेंद्र झा, मेहराज आलम, राजाराम आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
श्रमिक चेतना यात्रा रथ को रवाना किया
फोटो नं.5 कैप्सन-रथ को रवाना करते कटिहार . शहर के श्रम कल्याण केंद्र डेहरिया के प्रांगण से श्रमिक चेतना रथ का शुभारंभ भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश के संयुक्त महामंत्री अशोक कुमार चौधरी ने केशरिया झंडी दिखा कर रवाना किया. इससे पूर्व उक्त स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें असंगठित क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement