मनसाही हाट एवं नगर समेत चितौरिया में भारी संख्या में पुलिस की गाड़ी एवं जवानों को देख कर लोगों में कोतूहल कायम रहा. इस क्रम में चितौरिया में पुलिस ने वांछित की तलाश में पूछताछ की. यहां के ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस गांव के फरीद नामक व्यक्ति की तलाश कर रही थी.
ग्रामीणों एवं पुलिस सूत्रों के मुताबिक फरीद कई मामलों का आरोपी है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर खबर थी. अपराधी चितौरिया में छिपा हुआ है. इसी को लेकर छापामारी की गयी लेकिन सफलता नहीं मिली.