14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थियों ने किया परीक्षा का बहिष्कार

अमदाबाद: प्रखंड के बैरिया पंचायत अंतर्गत मदरसा बैरिया में हिंदी शिक्षक पद के लिए रविवार को परीक्षा होना था. जानकारी के अनुसार मदरसा बैरिया में दो हिंदी शिक्षक पद के लिए विभागीय निर्देशानुसार 15 फरवरी 2015 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने कदाचार का आरोप लगाते हुए परीक्षा बहिष्कार कर […]

अमदाबाद: प्रखंड के बैरिया पंचायत अंतर्गत मदरसा बैरिया में हिंदी शिक्षक पद के लिए रविवार को परीक्षा होना था. जानकारी के अनुसार मदरसा बैरिया में दो हिंदी शिक्षक पद के लिए विभागीय निर्देशानुसार 15 फरवरी 2015 को परीक्षा आयोजित की गयी थी.

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने कदाचार का आरोप लगाते हुए परीक्षा बहिष्कार कर दिया. कई अभ्यर्थियों ने हिंदी पद के शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा में मदरसा प्रबंधन द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रश्नपत्र में मदरसा प्रबंधन द्वारा हाथ से तैयार किया गया है तथा हिंदी शिक्षक के परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र में अधिकांश प्रश्न उर्दू में दिया गया था.

जबकि इस बात की जानकारी के लिए कोई भी हिंदी समाचार पत्रों में इस तरह की बात प्रकाशित नहीं करायी गयी थी. इस तरह की बात मदरसा प्रबंधन द्वारा प्रकाशित नहीं करायी गयी थी. इसी बात को लेकर अधिकांश परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों द्वारा आयोजित परीक्षा को बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हुए बैरिया मदरसा का मुर्दाबाद का भी नारा लगाया. वहीं परीक्षा को लेकर अमदाबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान एवं सअनि सत्येंद्र सिंह दलबल के साथ परीक्षा स्थल मदरसा बैरिया में तैनात थे.

आयोजित परीक्षा को लेकर पर्यवेक्षक के रूप में मो महमूद आलम भी मौजूद थे. उसी समय परीक्षा केंद्र स्थल पर स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी मौके पर पहुंचे एवं बवाल काट रहे अभ्यर्थियों को शांत कराया कि अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा का बहिष्कार करने को लेकर अंतत: परीक्षा पर्यवेक्षक मो महमूद आलम एवं प्रधान मौलवी मौलाना नौशाद ने परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की तथा बताया कि विभाग के अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित रहेगी. आगे विभाग का जैसा आदेश मिलेगा, उसी के आधार पर परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी इस परीक्षा को लेकर काफी नाराज थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें