10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ से की प्रधानाध्यापक की शिकायत

प्रतिनिधि, आजमनगरशिक्षक के समायोजन रद्द करते हुए निलंबन संबंधी ज्ञापन ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा है. आवेदन में नियोजित पंचायत शिक्षक प्रकाश कुमार पासवान प्राथमिक विद्यालय बगडार (दक्षिण टोला) के विरुद्ध ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि श्री पासवान द्वारा प्रधानाध्यापक का प्रभार ग्रहण करने के साथ ही […]

प्रतिनिधि, आजमनगरशिक्षक के समायोजन रद्द करते हुए निलंबन संबंधी ज्ञापन ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा है. आवेदन में नियोजित पंचायत शिक्षक प्रकाश कुमार पासवान प्राथमिक विद्यालय बगडार (दक्षिण टोला) के विरुद्ध ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि श्री पासवान द्वारा प्रधानाध्यापक का प्रभार ग्रहण करने के साथ ही कुछ दिनों बाद विद्यालय की स्थिति चौपट हो गयी, जिसके कारण बच्चे शिक्षा अधिकार से वंचित हो रहे हैं. मामला प्रखंड क्षेत्र के मुकुरिया पंचायत का है. जहां विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री पासवान पर भवन निर्माण का बहाना बना कर सप्ताह या प्राय: विद्यालय से गायब रहते हैं. जिसके कारण मध्यान भोजन बच्चों को नसीब नहीं होता है. सिर्फ कागजों पर मध्यान भोजन चल रहा है. भवन निर्माण में भी व्यापक अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की है. उनसे जब सुधार की बात ग्रामीण करते हैं हरिजन एक्ट केश में फंसाने की धमकी देते है.श्री पासवान के निलंबन के लिए फैयाज आलम अध्यक्ष, मो सज्जाद आलम, संटू राय, दिलीप राय, मो फारूख, अनिता देवी, प्रमोद सिंह आदि तीन दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर निलंबन की मांग की है. इस संदर्भ में बीइओ सतीश चंद्र राय ने कहा कि ऐसा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामला संज्ञान में आने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगा. जबकि आरोपी प्रधानाध्यापक प्रकाश कुमार पासवान ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें