7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय उर्स का समापन

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के निस्ता गांव में हजरत सैयद रसूल बख्श का सालाना दो दिवसीय उर्स का समापन हुआ. उर्स कमेटी के अध्यक्ष सह आयशा पब्लिक स्कूल के निदेशक मो अनसार आलम ने बताया कि सौ वर्षों के करीब यहां उर्स लगते आ रहा है. पीर साहब हजरत सैयद रसूल बख्श के लाखों […]

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के निस्ता गांव में हजरत सैयद रसूल बख्श का सालाना दो दिवसीय उर्स का समापन हुआ. उर्स कमेटी के अध्यक्ष सह आयशा पब्लिक स्कूल के निदेशक मो अनसार आलम ने बताया कि सौ वर्षों के करीब यहां उर्स लगते आ रहा है. पीर साहब हजरत सैयद रसूल बख्श के लाखों अकीदतमंद उर्स के मौके पर पहुंच कर चादरपोशी, मूल शरीफ, महफिलें सभा में शरीक होते हैं और फातेहा वानी कर फैज प्राप्त करते हैं. वहीं सचिव मो हनीफ ने बताया कि उर्स के मौके पर बिजली, पानी, सामयाना आदि व्यवस्था कमेटी की ओर से किया जाता है एवं महफीले कव्वाली में मुजफ्फरपुर के बच्चा भारती एवं दिल्ली के कव्वालों द्वारा महफील सजाया गया था. पंचायत के मुखिया अनजार आलम ने बताया कि दूर-दराज से आये अकीदतमंदों के सुविधा का ख्याल रखा जाता है. ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के निदेशक एन शाहिदी द्वारा व्यवस्था की जिम्मेदारी निभायी गयी. उर्स के सफल आयोजन में तबीब आलम, नुरूल आलम, आफाक उर्फ तूफानी, शमसेर आलम, आलमगीर, मो चिराग, सज्जाद, मो निसार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें