आबादपुर: बारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के खालटोली चौक स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में प्रबंधक की अनुपस्थिति में एक बैंक कर्मी ने बैंक के ही एटीएम ग्राहक मो शकील पिता मो मंसूर ग्राम गवालटोली को सिपाही के हाथों बुरी तरह से पिटवा दिया. इससे ग्राहक बेहोश हो गया.
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. लोगों ने बैंक कर्मचारी के व्यवहार के प्रति आक्रोश जताया. होश में आने पर पीडि़त मो शकील ने बताया कि वह विगत कई दिनों से बिना किसी पूर्व सूचना के एटीएम शाखा बंद पड़ा है.
यह एटीएम बैंक परिसर में ही है. इस बारे में जब बैंक कर्मी से जानकारी लेनी चाही तो इससे बैंक कर्मी भड़क गया और उसने ग्राहक से एटीएम छीन लिया. बैंक कर्मी ने उसे घंटों शाखा प्रबंधक के चेंबर में बिठा कर रखा. बैंक कर्मी ने एक सादी कागज पर हस्ताक्षर करने की शर्त पर उसे छोड़ना चाहा. जब ग्राहक ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने सिपाही से उसे बुरी तरह से पिटवाया. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बैंक कर्मचारियों का रवैया ठीक नहीं है एवं आये दिन ग्राहक संग झड़प होती रहती है. उक्त घटना की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी जफीर अहमद एवं पूर्व विधायक मुनाफ आलम ने कड़ी निंदा की है एवं दोषियों की बर्खास्तगी की मांग की है.