14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद पर मारपीट व रुपये छीनने का आरोप

-रंगदारी नही देने पर मारपीट की हुई घटना, प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक शिव मंदिर के समीप बीती रात ड्राइवर टोला निवासी साहिद आलम व उसके स्टाफ मो बंटी को वार्ड (20) के वार्ड पार्षद मो नौशाद सहित उसके सहयोगी ने पीटकर घायल कर दिया. घटना के संबंध में पीडि़त ने नगर […]

-रंगदारी नही देने पर मारपीट की हुई घटना, प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक शिव मंदिर के समीप बीती रात ड्राइवर टोला निवासी साहिद आलम व उसके स्टाफ मो बंटी को वार्ड (20) के वार्ड पार्षद मो नौशाद सहित उसके सहयोगी ने पीटकर घायल कर दिया. घटना के संबंध में पीडि़त ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसमें वार्ड पार्षद मो नौशाद सहित अन्य को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी में वार्ड पार्षद पर मारपीट व 35 हजार रुपये छिनने का आरोप लगाया गया है. नगर थाना पुलिस को दिये बयान में मो साहिद ने बताया कि बाटा चौक राजेंद्र प्रसाद पथ पर स्थित विजन स्टुडियों के गली में ट्रक से अपने दुकान का माल मो बंटी, प्रेम कुमार, शमीम अंसारी, मो अरमान से अनलोडिंग करवा रहे थे. उसी क्रम में मो नौशाद अपने कुछ सहयोगी के साथ आये और गाड़ी खड़े रहने को लेकर विवाद करने लगे. इसके बाद जब साहिद व बंटी ने उसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और दुकानदार साहिद के दुकान के गल्ले के तकरीबन 35 हजार रुपये लूट लिये. घायल शाहिद ने बताया कि नौशाद के मुहल्ले में उसका गोदाम है, अक्सर उनसे वार्ड पार्षद रंगदारी की मांग करते हैं. घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जूट गयी है. -कहते हैं वार्ड पार्षदवार्ड पार्षद नौशाद कुरेशी ने बताया कि घर के समीप देर रात चार लोग खड़े होकर शराब पी रहे थे. जब उसका विरोध किया तो वे लोग गाली गलौज पर उतारू हो गये. शोर सुनकर मेरे घर व आसपास के लोग उठ गये और दोनों पक्ष मे विवाद हो गया. मारपीट व रुपये लूटने का आरोप बेबुनियाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें