कटिहार: जिला परिषद कार्यालय में पदस्थापित अनुसेवक सुरेंद्र ने वेतन भुगतान नहीं होने पर जिला परिषद के मुख्य द्वार पर भूख हड़ताल पर बैठ गये.
इसको लेकर सभी सकते में आ गये. जिला परिषद के अनुसेवक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 29 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण वे अपनी बीमारी का भी इलाज नहीं करवा पा रहे हैं.
भूख हड़ताल पर बैठे अनुसेवक श्री सिंह को जिला पार्षद सत्यनारायण ऋषि ने जूस पिला कर आश्वासन देते हुए कहा कि डीडीसी सह कार्यपालक पदाधिकारी, जिला पार्षद ने कहा है कि जिला परिषद में उपलब्ध राशि से तीन माह का वेतन उक्त कर्मी को भुगतान किया जायेगा. इस मौके पर प्रधान सहायक सह लेखापाल झगरू प्रसाद साह, रामनारायण कुंवर, सुभाष चंद्र चौधरी, सहायक अभियंता चंद्रदेव रजक इत्यादि उपस्थित थे.