9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

फोटो नं. 37 कैप्सन- विद्युत के लिए प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणप्रतिनिधि, आबादपुर बारसोई प्रखंड के बांसगांव पंचायत स्थित बिशनपुर तियरपाड़ा, बारीहाला आदि गांवों में बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत भवन के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत सहायक अभियंता के खिलाफ नारेबाजी की एवं जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था […]

फोटो नं. 37 कैप्सन- विद्युत के लिए प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणप्रतिनिधि, आबादपुर बारसोई प्रखंड के बांसगांव पंचायत स्थित बिशनपुर तियरपाड़ा, बारीहाला आदि गांवों में बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत भवन के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत सहायक अभियंता के खिलाफ नारेबाजी की एवं जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की. इसकी अगुवाई स्थानीय समाजसेवी मो रकीबूल हक ने की तथा प्रशासन से इस क्षेत्र में बिजली पहुंचाने की मांग की. युवा नेता रकीबूल ने बताया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी इन गांवों को बिजली नसीब न होने से यहां के लोग आज भी डिबिया युग में ही जीवन जीने को विवश हैं. उपयुक्त गांवों में बिजली सुविधा न होने से यहां के लोग आधुनिकता से महरूम हैं तथा विकास से कोसों दूर हैं. इससे इन गांवों में पिछड़ेपन का ठप्पा लगा हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार चुनाव के समय नेताओं द्वारा यहां के लोगों से बिजली का सब्जबाग दिखा कर वोट ले लिया जाता है तथा चुनाव जीतने के बाद इस वायदे को भूल यहां के लोगों को ठगने का काम किया जाता है. इससे आमलोगों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में वर्तमान मुखिया का कहना है कि उनके द्वारा भी उपर्युक्त क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने को लेकर बिजली कार्यालय में संपर्क किया जा चुका है एवं कथित बिजली के ठेकेदारों से मिला जा चुका है पर उनके कानों में जूं नहीं रेंगता है. उपर्युक्त गांवों को विकास की पटरी पर लाने के लिए मो मदीना, मो आजाद अली, मो जरीफ, मो रेजाउल, मो शकिल, मो असलम, मो रमजान, निरभसु राय, रंजीत राय, हरिचंद्र शर्मा, मो शमीम, मो नजरूल आदि लोगों ने अविलंब बिजली व्यवस्था की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें