प्रतिनिधि, आजमनगरबारसोई के सद्भावना मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यक्रम के दौरान प्रेस दीर्घा पूरी तरह नेताओं के कब्जे में था. समाचार संकलन करने पहुंचे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को विवश होकर डी घेरा में प्रवेश कर समाचार संकलन करना पड़ा. मीडिया के लिए आयोजकों की तरफ से किसी तरह की व्यवस्था नहीं थी. घंटों खड़े रह कर मीडिया कर्मी समाचार संकलन करते रहे. समाचार संकलन के दौरान ही प्रशासनिक अधिकारी विघ्न डालने से बाज नहीं आये. अधिकारियों के रवैये को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री मांझी को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा. सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मीडिया कर्मी हमारे भाई जैसा ही हैं. उन्हें अपना काम करने दें. सांख्यिकी स्वयंसेवक बीच-बीच में लगाते रहे नारास्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के संबोधन के समय बड़ी संख्या में मौजूद सांख्यिकी स्वयंसेवक नारेबाजी करते रहे. स्वयंसेवकों के नारेबाजी से क्षुब्ध होकर सीएम ने चेताया भी. कहा अगर इसी तरह हल्ला करते रहे तो तुम्हारे बारे में नहीं सोंचेंगे. सरकार अपने संसाधन के अनुरूप यह कोशिश कर रही है, सबको उसका हक मिले.
BREAKING NEWS
प्रेस दीर्घा रहा नेताओं के कब्जे में
प्रतिनिधि, आजमनगरबारसोई के सद्भावना मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कार्यक्रम के दौरान प्रेस दीर्घा पूरी तरह नेताओं के कब्जे में था. समाचार संकलन करने पहुंचे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को विवश होकर डी घेरा में प्रवेश कर समाचार संकलन करना पड़ा. मीडिया के लिए आयोजकों की तरफ से किसी तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement