17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकनी टोला बिशनपुर पथ की जर्जर स्थिति से ग्रामीण हैं काफी परेशान

आबादपुर . बारसोई प्रखंड के बांसगांव पंचायत स्थित चिकनीटोला बिशनपुर पथ की स्थिति पिछले दस वर्षों से अत्यंत जर्जर है तथा ग्रामीण इसी जर्जर सड़क से होकर ठोकर खाते हुए आवागमन करने को विवश हैं. स्थानीय समाजसेवी मो रकीबुल हक व मो फैयाज आलम के अनुसार यह सड़क लगभग तीन किलोमीटर है तथा सड़क पर […]

आबादपुर . बारसोई प्रखंड के बांसगांव पंचायत स्थित चिकनीटोला बिशनपुर पथ की स्थिति पिछले दस वर्षों से अत्यंत जर्जर है तथा ग्रामीण इसी जर्जर सड़क से होकर ठोकर खाते हुए आवागमन करने को विवश हैं. स्थानीय समाजसेवी मो रकीबुल हक व मो फैयाज आलम के अनुसार यह सड़क लगभग तीन किलोमीटर है तथा सड़क पर बने गड्ढे एवं उखड़े ईंटों के कारण लोग सड़क को छोड़ कर बगल के कच्ची से होकर गुजरने को ज्यादा राहत महसूस करते हैं. ग्रामीणों के अनुसार सड़क की स्थिति ऐसी हो गयी है. चार चक्का वाहनों का परिचालन इससे होकर नहीं के बराबर हो पाता है. बरसात के दिनों में लोग बिशनपुर से निकल कर चिकनीटोला चौक जाने के नाम से ही कांप उठते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि सड़क को ईंट सोलिंग हुए वर्षों बीत गये तथा पिछले तीन-चार सालों से स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा इस सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना में परिवर्तित करने का लगातार भरोसा दिलाया जा रहा है. परंतु सड़क की स्थिति आज भी जस की तस है. सड़क की स्थिति जर्जर रहने से इस इलाके को पिछड़ा इलाके में गिना जाता है एवं सड़क ने क्षेत्र के विकास को बाधित कर रखा है. सड़क न बनने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है एवं ग्रामीण जन आंदोलन के मूड में हैं. क्षेत्र के विकास के लिए मो जरीफ, मो ईनामूल, मो हारूण, मो आजाद, मो नासीर, मो जहांगीर, मो शरीफ, मो ईनाम, मो सिराज, तेज मोहम्मद तथा रमेश वसाक आदि लोग वरीयता के आधार पर अविलंब इस सड़क के पक्कीकरण अथवा इसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें