बारसोई, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का शुक्रवार को बारसोई आगमन पर स्थानीय लोगों को उम्मीद जगी है. सभी आस लगाये हैं कि आइटीआइ कॉलेज के उद्घाटन एवं शिलान्यास के साथ ही बारसोई को उपहार में मुख्यमंत्री कुछ विशेष देने वाले हैं.
स्थानीय नागरिक रोशन अग्रवाल, विनय जैन ने कहा कि वर्ष 2013 में जब गांजन ब्रिज का उद्घाटन करने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आये थे, तो बारसोई को नगर पंचायत बनाये जाने की घोषणा की थी. लगता है, वर्तमान मुख्यमंत्री श्री मांझी को बारसोई को नगर पंचायत के सन्नारंभ का उपहार देंगे.