कटिहार: कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगरा फाटक के समीप जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में आदिवासी समुदाय के घायल दंपती में से पति की स्थिति खतरे से बाहर है. हालांकि, पत्नी नीलम देवी की मौत कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचते ही हो गयी थी. पति जमीर लाल उरांव की स्थिति गंभीर थी. जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.
उसकी स्थिति अभी खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस ने घायल जमीर उरांव के बयान पर कटिहार प्रखंड के मुखिया हरेंद्र उरांव, सुरेश यादव, उमर अली को नामजद बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन से चार घंटे में तीनों नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर उसे मंडल कारा भेज दिया गया है. वर्षों से चल रहा था जमीन विवाद पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीर का हरेंद्र उरांव, सुरेश यादव व उमर अली से तकरीबन पांच वषोंर् से जमीन विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर जमीर अपने को सिकमी दावेदार बता रहा था.
हरेंद्र उरांव सहित उनके दोनों सहयोगियों ने उन्हें उक्त जमीन के हिस्से जमीन के कुछ भाग व राशि का लालच देकर उस जमीन का मोटेशन अपने नाम करवाने के लिए आवेदन दिया था. जिसकी जानकारी मिलते ही जमीर ने विरोध किया और मोटेशन पर रोक लगा दी. उक्त घटना से आक्र ोशित होकर आरोपियों ने उसकी हत्या करने की योजना बनायी थी.