फोटो नं. 40 कैप्सन – बैठक में मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी व पार्षद- माघी पूर्णिमा पर गंगा तट आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने का लिया गया निर्णयप्रतिनिधि, मनिहारीनगर पंचायत कार्यालय मनिहारी में एक बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद ममता देवी ने की. बैठक में गंगा तट पर माघी पूर्णिमा के मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने को लेकर सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये. नगर कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से माघी पूर्णिमा पर गंगा तट पर बैरकेटिंग की जायेगी. गंगा तट पर लाइट, प्रशासनिक शिविर लगाया जायेगा. इसके अलावा महिला श्रद्धालुओं के लिए गंगा तट पर वस्त्र परिवर्तन के लिए अस्थायी कमरा का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय ली गयी है. मौके पर पार्षद लक्खी देवी, मुलरी देवी, ज्ञानवती देवी, अशोक कुमार, उत्तम यादव, अनुज मंडल, चितरंजन पासवान, राजीव पासवान, वकील यादव, नगर पंचायत कर्मी निरंजन राय आदि मौजूद थे. मालूम हो कि गंगा तट पर माघी पूर्णिमा के मौके पर प्रत्येक वर्ष दो लाख श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं. इस वर्ष भी तीन फरवरी को पूर्णिमा के मौके पर दो लाख श्रद्धालुओं की आने की संभावना है. इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने पिछले दिनों श्रद्धालुओं की सुविधा देने को लेकर बैठक भी की थी.
BREAKING NEWS
नगर पंचायत कार्यालय मनिहारी में बैठक
फोटो नं. 40 कैप्सन – बैठक में मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी व पार्षद- माघी पूर्णिमा पर गंगा तट आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने का लिया गया निर्णयप्रतिनिधि, मनिहारीनगर पंचायत कार्यालय मनिहारी में एक बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद ममता देवी ने की. बैठक में गंगा तट पर माघी पूर्णिमा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement