7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन फिर चुने गये अनिल चमरिया

कटिहार . नागरिक सुरक्षा कटिहार के चीफ वार्डेन अनिल चमरिया के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने उन्हें अगले तीन वर्षों के लिए फिर से चीफ वार्डेन नियुक्त किया है. ज्ञात हो कि विगत वर्षों में अनिल चमरिया के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा ने काफी सराहनीय कार्य किये हैं. रेडक्रॉस प्रबंध […]

कटिहार . नागरिक सुरक्षा कटिहार के चीफ वार्डेन अनिल चमरिया के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने उन्हें अगले तीन वर्षों के लिए फिर से चीफ वार्डेन नियुक्त किया है.

ज्ञात हो कि विगत वर्षों में अनिल चमरिया के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा ने काफी सराहनीय कार्य किये हैं. रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य संतोष गुप्ता ने अनिल चमरिया को बधाई देते हुए कहा कि श्री चमरिया ने नागरिक सुरक्षा के साथ-साथ रेडक्रॉस के अध्यक्ष के रूप में भी बढ़-चढ़ कर अनेक सामाजिक कार्य करते आये हैं.

संतोष गुप्ता ने कहा कि बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, दुर्गापूजा, मुहर्रम एवं ईद पर प्राथमिक चिकित्सा सेवा प्रदान करना नागरिक सुरक्षा का प्रमुख कार्य बन गया है. रेडक्रॉस के सचिव डॉ रंजना झा, उपाध्यक्ष सह चेंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी, शोभा जयसवाल, अरविंद पटेल, कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे, जगदीश साह आदि ने बधाई देते हुए कहा कि सेवा के क्षेत्र में उन्होंने मिसाल कायम की है. लायंस क्लब के अध्यक्ष तेज कुमार अग्रवाल, सचिव संजय कटारूका, संजीव सुरेका, पुरुषोत्तम मोदी, देवराज शर्मा, सुबल साहा, संजीव अग्रवाल, दिलीप केजरीवाल, सुनील पोद्दार, मनीष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गणेश चौरसिया, गणेश डोकानिया, नरेश साह आदि ने श्री चमरिया को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें