फोटो नं. 32 कैप्सन – विजयी टीम के कप्तान को शील्ड देती मुखिया-16 रन से पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जाप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के पागलबाड़ी में बाल युवा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कुतुबपुर सीज ने पागलबाड़ी को 16 रन से हर कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच में कुतुबपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 123 रन बनाये. जवाब में पागलबाड़ी की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी. फाइनल मैच का काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने आनंद उठाया. फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रमेश को दिया गया. जबकि मैन ऑफ द सीरीज सुशांत को दिया गया. नारायणपुर मुखिया सुमती देवी ने विजयी कुतुबपुर सीज टीम के कप्तान को शील्ड दिया. जबकि वार्ड सदस्य रेखा देवी ने उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की. नारायणपुर मुखिया सुमती देवी ने शील्ड वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही कि दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया. खेल में हार और जीत लगी रहती है. उन्होंने दोनों टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मैच में अंपायर की भूमिका अजीत सिंह ने निभायी. टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के अनिल मंडल, मनोज मंडल, चंदन, गौतम, मोती, धनंजय, अजय आदि ने अहम भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
कुतुबपुर सीज ने पागलबाड़ी को हराया
फोटो नं. 32 कैप्सन – विजयी टीम के कप्तान को शील्ड देती मुखिया-16 रन से पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जाप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के पागलबाड़ी में बाल युवा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कुतुबपुर सीज ने पागलबाड़ी को 16 रन से हर कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. फाइनल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement