फोटो नं. 33 कैप्सन-भवन निर्माण में अनियमितता प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के आंबेडकर आवासीय अनुसूचित जाति विद्यालय सोनैली में लाखों रुपये की लागत से किये जा रहे भवन जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में दो मंजिला भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग से तीस लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है, जिस भवन पर पूर्व से एसबेस्टस लगा हुआ था. प्राक्कलन के अनुसार दो मंजिला भवन का जीर्णोद्धार कर उस पर छत की ढलाई करना है. जिसका परिसीमन छह हजार स्क्वायर फीट है. परंतु जिस कमरे की चहारदीवारी कक्ष एवं बरामदे पर छल की ढलाई की जायेगी, उस चार दीवारी के ईंट में नुनिया लगा हुआ है. उसे कहीं-कहीं तोड़ कर पुन: उसी ईंटों की सफाई कर दीवारों में लगाया जा रहा है. स्थानीय लोग, विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र विद्यालय भवन में हो रहे कार्य को देख हैरत में हैं. कार्य पूरा होने पर भी छत के कभी गिर कर ध्वस्त हो जाने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है, जबकि किसी कक्ष या दीवार में छड़ युक्त पीलर या दीवार नहीं दिया गया है. पिछले दिनों विद्यालय जांच में पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई डॉ महेंद्र पाल, बीडीओ कुमार सौरभ ने भी भवन में हो रहे कार्य को देख हैरत में रह गये और असंतोष व्यक्त किया.
BREAKING NEWS
जीर्णोद्धार कार्य में बरती जा रही अनियमितता
फोटो नं. 33 कैप्सन-भवन निर्माण में अनियमितता प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के आंबेडकर आवासीय अनुसूचित जाति विद्यालय सोनैली में लाखों रुपये की लागत से किये जा रहे भवन जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में दो मंजिला भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement