17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों व आतंकियों का सेफ जोन कटिहार

कटिहार: कटिहार जिला पूर्व से ही नक्सली व आतंकियों का पनाहगाह रहा है. कई लोग नक्सली के आरोप में यहां दबोचे भी गये हैं. इनमें कदवा के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र से एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यासिन भटकल के एक सहयोगी मो अंसार को धर दबोचा था. यही नहीं जिले […]

कटिहार: कटिहार जिला पूर्व से ही नक्सली व आतंकियों का पनाहगाह रहा है. कई लोग नक्सली के आरोप में यहां दबोचे भी गये हैं. इनमें कदवा के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र से एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यासिन भटकल के एक सहयोगी मो अंसार को धर दबोचा था. यही नहीं जिले के कचना ओपी क्षेत्र से वर्ष 2012 में सात नक्सली, जिसमें चार एरिया कमांडर को खुफिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

पूर्व के पुलिस के आला अधिकारी भी मान रहे थे कि कटिहार आतंकी व नक्सलियों का सेफ जोन बना हुआ है. यहां कई बड़ी घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम भी दिया है. इसमें लेवी को लेकर फलका थाना क्षेत्र में चड्डा एंड चड्डा कंपनी के डंपर को आग लगाने व लूटपाट को अंजाम दिया जाना शामिल है. नक्सलियों के बंद के आह्वान पर कटिहार-बरौनी रेल खंड के कुरसेला रेलवे स्टेशन के निकट बीते वर्ष पूर्व राजधानी ट्रेन के गुजरने के वक्त केन बम बरामद किया गया था. हालांकि, चालक की सूझ बूझ के कारण एक बड़ी घटना टल गयी थी. लेकिन फलका, कुरसेला थाना क्षेत्रों में नक्सली पोस्टर सहित अन्य मामला भी कई बार सामने आ चुका है.

बंग्लादेश, नेपाल है कुछ दूरी पर
कटिहार की सीमा से महज साठ से सत्तर किलोमीटर की दूरी पर अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल व बंग्लादेश का बॉर्डर है. जिस कारण आतंकी व नक्सली एसएसबी व बीएसएफ के आखों में धूल झोंककर इस क्षेत्र में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं.
बंगाल व झारखंड को पाटता है सीमावर्ती क्षेत्र
कटिहार जिले की सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड राज्य व पश्चिम बंगाल कटिहार जिले के सीमा से सटा है. झारखंड कटिहार मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. जिसे गंगा की अरवल धारा दो भागों में बांट रखी है. अन्यथा बिहार के कटिहार जिले क ी सीमा व झारंखड के साहेबगंज की दूरी महज पांच से दस किलोमीटर की दूरी पर है.
रियाजुल की हुई गिरफ्तारी
वर्धमान ब्लास्ट के मास्टर माइंड तीन लाख के इनामी आतंकी की गिरफ्तारी साहेबगंज जिले के तालझाड़ी थाना क्षेत्र के करणपुराते इलाके से हुई थी. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से आतंकी की गिरफ्तारी महज कु छ किलोमीटर की दूरी पर हुई है, जिससे सहज ही इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कटिहार भी कही किसी आतंकी के पनाहगाह तो नहीं. इस मामले में पुलिस प्रशासन को चाक चौबंद सुरक्षा के साथ नजर रखने की जरूरत है.
नेपाल व बंग्लादेश के रास्ते से आ सकते हैं आतंकी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस व देश में बढ़ते आतंकी हमले व देश के बॉर्डर क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज फायर का उल्लंघन कहीं आतंकी को देश में प्रवेश कराने या फिर नेपाल व बंग्लादेश के बॉर्डर क्षेत्र से प्रवेश कराने की तो रणनीति नहीं है. खुफिया विभाग से हाई अलर्ट घोषित होते ही अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों की चौकसी बढ़ा दी गयी है. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी ने सीमावर्ती क्षेत्र को चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है, साथ ही सीमा पार से आने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें