कटिहार: जिले में इन दिनों भूमि विवाद गहराता जा रहा है. भाई ही भाई के खून का प्यासा हो गया. कल जिन परिवारों के लोग एक-दूसरे की सुख दुख के साथी होते थे, आज जमीन के टुकड़े के लिए एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गये हैं. शुक्र वार को जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के भेड़मारा में छोटे भाई अब्दुल रहमान ने अपने बड़े अंधे भाई के हिस्से की जमीन हड़प ली.
छोटे भाई ने यह भी नहीं सोचा कि उसकी पत्नी व उसकी जिंदगी कैसे कटेगी. जब इसका विरोध बड़े भाई व उसकी पत्नी ने किया, तो छोटा भाई अब्दुल रहमान ने अपनी भाभी को ही पीटकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी.
इसके अलावे 5 जनवरी को प्राणपुर थाना क्षेत्र के दिघोंच में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में दो लोग घायल हो गये. इसमें सत्ताईस वर्षीय शरीफ व एतवारी की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी. जिले के फलका थाना क्षेत्र में बीते दिसंबर माह में एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या धारदार हथियार से कर दी थी. बीते महीनों में जिले में जमीन विवाद को लेकर कई घटनाएं घट चुकी हैं. इसमें बीते दिन पूर्व जिले के बारसोई थाना क्षेत्र में मो नासिर की हत्या व फलका में वीरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या, फलका प्रखंड के पोठिया ओपी क्षेत्र के भंगहा गांव में रास्ता विवाद को लेकर लालू मंडल के बारह वर्षीय पुत्र मिथुन मंडल की हत्या हो चुकी हैं.
कब-कब भूमि विवाद को लेकर हुई घटना . जिले में जमीन विवाद को लेकर बीते माह में एक दर्जन से भी अधिक हत्या व दो पक्षों में मारपीट में दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. जिला में भूमि विवाद पुलिस के लिए एक बड़ा मसला बनते जा रहा है. जिले में भूमि विवाद में 9 जनवरी वर्ष 2015 में देवर ने अपनी भाभी नूरजहां की हत्या कर दी. 5 जनवरी प्राणपुर थाना क्षेत्र के दिघोंच में जमीन विवाद में दो की हत्या, दिसंबर माह में मनसाही थाना क्षेत्र में एक पक्ष के दो गुटों में मारपीट में एक की हत्या, 5 दिसंबर को फलका प्रखंड के पोठिया ओपी क्षेत्र में विवादित जमीन पर रास्ते को लेकर बारह वर्षीय बालक मिथुन की हत्या कर दी गयी. 18 जुलाई को बारसोई थाना क्षेत्र के बसलगांव में जमीन विवाद को लेकर मो नसीर की हत्या कर दी गयी. 27 सितंबर को पोठिया ओपी क्षेत्र के समेली चांदपुर गावं में भूमि विवाद में वीरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. डंडखोरा में जमीनी विवाद को लेकर महिला अशोक महतो की मां की मौत सहित ऐसे दर्जनों घटनाएं जिले में घट चुकी है.