आजमनगर : प्रखंड के निमौल गांव को आदर्श गांव का दर्जा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासनिक अधिकारी जुटे थे. जहां स्थानीय लोगों ने सांसद प्रतिनिधि को अपमानित करने के मामले में बीडीओ का घेराव कर आक्रोश प्रकट किया.
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि के समर्थकों ने बीडीओ के विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगाये. एसडीओ डॉ महेंद्र पाल के आते ही विरोध प्रदर्शन कर रहे समर्थकों ने हल्ला शांत किया. इस बाबत सांसद प्रतिनिधि श्री रसूल से पूछे जाने पर बताया कि समर्थकों का विरोध जताना वाजिब है. अगर बीडीओ आदत में सुधार नहीं लाते हें तो उनका पुतला भी फूंका जा सकता है.
इस अवसर पर अधिकारियों में एसडीओ डॉ महेंद्र पाल, बीडीओ आजमनगर प्रेम कुमार, बीपीआरओ स्नेह नंदिनी, सांख्यिकी पदाधिकारी मुधकांत झा, राजेश, बबलू सहित जनप्रतिनिधियों में सांसद प्रतिनिधि आले रसूल, पंचायत की मुखिया कुलसुम बेगम, मुखिया प्रतिनिधि मो सिकंदर आलम, पंचायत के मी-लार्ड मो नासीर साहब, मो जावेद, कलाचंद्र शर्मा, बदरूद्दीन अंसारी, राकांपा के मोजीर्बूरहमान, जियाउल हक, हाजी रसूफ, हाजी हकीमुद्दीन, मो नौशाद आलम आदि ग्रामीण उपस्थित थे.