17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी पौधों में होता है औषधीय गुण: डॉ तारक

फोटो संख्या-1 कैप्सन-संबोधित करते डॉ टीएन तारक प्रतिनिधि, कटिहारसिरसा स्थित कर्नल एकेडमी में प्रसिद्ध पर्यावरण विद डॉ टीएन तारक का एसेंबली में बच्चों के साथ शुक्रवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें इन्होंने अपने अनुभवों को बच्चों को अवगत कराया तथा उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी देकर उनका ज्ञानवर्द्धन किया. उन्होंने अपने अनुभवों को बता कर […]

फोटो संख्या-1 कैप्सन-संबोधित करते डॉ टीएन तारक प्रतिनिधि, कटिहारसिरसा स्थित कर्नल एकेडमी में प्रसिद्ध पर्यावरण विद डॉ टीएन तारक का एसेंबली में बच्चों के साथ शुक्रवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें इन्होंने अपने अनुभवों को बच्चों को अवगत कराया तथा उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी देकर उनका ज्ञानवर्द्धन किया. उन्होंने अपने अनुभवों को बता कर बच्चों से कहा कि व्यक्ति को अपना कर्तव्य करते रहना चाहिए. सफलता अपने-आप मिलती है. डॉ तारक को अपनी उपलब्धियों के कारण कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. जिसमें आंबेडकर पुरस्कार, अमेरिका से प्राप्त सम्मान एवं कई राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी पौधों का अपना एक विशेष महत्व है तथा सभी पौधों का अपना औषधीय गुण होता है. बच्चों को पौधे के महत्व को समझना चाहिए तथा उसकी सुरक्षा करनी चाहिए. बच्चों ने कई प्रश्नों को पूछ कर अपनी जिज्ञासा से शांत किया व ज्ञान की प्राप्ति की. डॉ का वर्तमान शोध गोगाबील झील पर चल रहा है तथा उसके सुधार एवं विकास पर ध्यान दिया जा रहा है. इस अवसर पर कर्नल एकेडमी के कर्नल अक्षय यादव ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है तथा बच्चों के बीच इसकी जानकारी आवश्य होना चाहिए. डॉ तारक विद्यालय अनुशासन से काफी प्रभावित हुए एवं इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने बच्चों को अपने अनुभवों के साथ-साथ अनुशासन तथा अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें